मोहल्ले में गंदगी से परेशान नागरिक, बढ़ा बीमारियों का खतरा

गंदगी के ढेर से निकल रहे हैं सांप
गंदगी से बढ़ रहीं हैं बीमारियां
एक महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत का कारण गंदगी
नगर आयुक्त से फरियाद लगाने के बाद भी नहीं पहंचे सफाई कर्मचारी
क्ष्ोत्रीय विधायक और पार्षद के कई बार खटखटा चुके हैं दरवाजे 


लखनऊ। लखनऊ के आलमनगर स्थिति शियाा कालोनी में गंगदी का अंभार लगा रहा रहता है। मोहल्ले में गंदगी मोहल्लेवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। मोहल्ले के नाले की सफाई भी समय से नहीं की जा रही है। गंदगी के चलते मोहल्ले में मच्छरों की समस्या भी बढ़ रही है। जो कई प्रकार की बीमारियां फैलाने का कारण बन रहे हैं। मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। मोहल्ले की सड़कों व नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है। जिससे नालियों में गंदगी जमा रहती है। खाली प्लाटों में कूड़ा जमा कर दिया जा रहा है। मोहल्ले में सफाई न होने से लोगों को वातावरण में प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
नालियां गंदे पानी के वजह से ओवरफ्लो हो गई हैं। वहीं मोहल्लेवासियों ने कहा कि हम लोगों को आदत पड़ गई है इस गंदगी में रहने के लिए और इतनी बीमारियां फैल रही हैं जिसकी वजह से हम लोगों के घरों में रोज़ कोई ना कोई बीमार हो रहा है। 
मोहल्ले की गंदगी के कारण आमजन परेशान है। प्रशासन कस्बावासियों की समस्या को लेकर कतई गंभीर नहीं है। आलम यह है कि शिया कालोनी मोहल्ले में गंदगी के कारण प्रत्येक घर में बीमारी फैली हुई है। गंदगी के कारण मोहल्ला बीमारी की चपेट में आ गया है प्रत्येक घर में बीमारी से लोग ग्रसित है। अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। गंदगी का आलम यह है कि रास्ते से बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है।
मोहल्ले की एक महिला ने बताया कि उसके पति की मौत यहां फैली गंदगी हुई है। यहां क्ष्ोत्रीय विधायक और सभासद केवल चुनाव के दौरान वोट मांगने के लिए मोहल्ले में आते है और सभी सुविधाओं को पूरा करने वादा करते हैं लेकिन क्ष्ोत्रीय विधायक और सभासद के कई बार यहां के नागरिकों ने उनके दरवाजे पर अपनी फरियाद लगा चुके है। यहां के नागरिकों ने कई बार नगर निगम के नगर आयुक्त के पास भी अपनी फरियाद लेकर गये है, लेकिन फिर आज तक नगर निगम के सफाई कर्मचारी यहां मोहल्ले में लगा हुआ गंदगी का अंभार नहीं हटा रहे है। कई बार प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। शिया कालोनी में बह रहे नाले की कभी भी सफाई नहीं हो रही है,नाले की बदबू से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है।  
सीवर लाईन पूरी तरह से जाम हो गया है। यह समस्या कई वर्षो से बनी हुई है।सरकार की तरफ से भी कोई सहायता नहीं मिल रही है। बरसात में और बढ़ी समस्या खड़ी हो जाती है। बरसात के दिनों में टूटी-फूटटी सड़को से निकलना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आये दिन वाहन चालक दूर्घटनागस्त हो रहे हैं। 
मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि यहां लगे कूड़े के ढेर से जहरीले सांप और अन्य कीड़े मकौड़े घरो में घुस आते है। मोहल्ले वासियों का यहां की लगी हुई गंदगी से आ रही दुर्गंध से जीना दुसार हो रहा है। इस मोहल्ले के वासियों ने बताया कि लोगों को बीमारी में रहने की आदत पड़ गई है।