शीघ्र लम्बित मुकदमों का करें निस्तारण:रवीन्द्र जायसवाल
स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री ने राजस्व प्राप्ति के सम्बन्ध में की समीक्षा

लखनऊ ।प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  रवीन्द्र जायसवाल ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की राजस्व से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, गौतमबुद्धनगर में की।

श्री जायसवाल ने सम्बन्धित अधिकारियों से मण्डलों से राजस्व प्राप्ति में हो रही कमी तथा कमी को दूर करने के लिए उनकी कार्ययोजना की जानकारी मांगी तथा राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

स्टाम्प मंत्री ने विभाग के सभी सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिसम्बर माह में 04 वर्ष से ज़्यादा लम्बित मुकदमों का तथा जनवरी माह में 03 वर्ष से लम्बित मुकदमों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पेंडिंग आर0सी0 की वसूली की कार्यवाही जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि जिले में नोएडा प्राधिकरण, बिल्डर एवं क्रेता के मध्य उचित सामंजस्य ना होने के कारण राजस्व की क्षति के साथ साथ 40 से 50 हजार परिवारों के बीच प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री एवं कब्जे को ले कर संशय की स्थिति बनी हुई हैं। इस पर स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री ने विभाग, प्राधिकरण, बिल्डर एवं क्रेता के मध्य सामंजस्य बैठाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये तथा ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि यह कार्य जल्द से जल्द हो जिससे जनता को उनके भवन की रजिस्ट्री तुरंत प्राप्त हो सके और उनके मन में व्याप्त संशय को दूर कर उन्हें लाभ प्राप्त कराया जा सके।

श्री जायसवाल ने विभाग के अधिकारियों से यह अपेक्षा की है कि विभाग में आने वाली जनता के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के उस विजन का भी खाका अधिकारियों के सामने रखा जिससे विभाग को पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर विकसित किया जा सके, जिसमें वातानुकूलित भवन, जनता के बैठने के लिए आरामदायक स्थान, पीने का स्वच्छ पानी, स्वच्छ शौचालय इत्यादि की व्यवस्था हो । स्टाम्प मंत्री  ने गौतमबुद्ध नगर के निबंधन कार्यालय का दौरा किया और वहाँ हो रहे कार्य और साफ सफाई की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने निबंधन कार्यालय में निबंधन हेतु आए लोगों से बात की और उनका अनुभव जाना। बैठक में अपर महानिरीक्षक,  कृष्ण कुमार, विशेष सचिव,  देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, अपर महानिरीक्षक,  अरविंद सिंह चंदेल के साथ ही सम्बंधित मंडलों के उप महानिरीक्षक एवं सहायक निरीक्षक उपस्थित थे।