लखनऊ । प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केंद्र 18 -बी अशोक मार्ग लखनऊ द्वारा सूचित किया गया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीन राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र 18- बी अशोक मार्ग लखनऊ द्वारा संचालित एक मासीय अंशकालिक बेकरी एवं कन्फेक्शनरी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रशिक्षण की अवधि 30 दिन है तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है । प्रशिक्षण शुल्क प्रति प्रशिक्षार्थी 300 रु0 है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2020है। और प्रशिक्षण 20 जनवरी2020 से प्रारंभ हो जाएगा। प्रवेश, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
एक मासीय अंशकालिक बेकरी एवं कन्फेक्शनरी प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र किए गए आमंत्रित