बृजेश कुमार सिंह को कांग्रेस ने दिया एमएलसी का टिकट 
भाजपा के समर्थक रहे बृजेश कुमार सिंह 

 

बृजेश के ​कांग्रेस से टिकट पाने पर लखनऊ स्नातक क्षेत्र में एमएलसी का चुनाव में त्रिकोणी मुकाबला होने की उम्मीद जागी है

 

कांग्रेस उम्मीदवार बृजेश का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार इंजीनियर अवनीश सिंह और निर्दल उम्मीदवार कांति सिंह से है

 

लखनऊ,। कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रवक्ता अंशू ने बताया कि कांग्रेस ने स्नातक एमएलसी चुनाव में पूरजोर तरीके से उतरने का मन बना लिया है। आज कांग्रेस की ओर से स्नातक एमएलसी प्रत्याशियों की घोषणा भी हुई है। इसमें आगरा स्नातक क्षेत्र से राजेश द्विवेदी, मेरठ स्नातक क्षेत्र से जितेन्द्र कुमार गौड़, इलाहाबाद स्नातक क्षेत्र से अजय कुमार सिंह, लखनऊ स्नातक क्षेत्र से बृजेश कुमार सिंह, गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक स्नातक क्षेत्र से नागेंद्र दत्त त्रिपाठी और बरेली-मुरादाबाद शिक्षक स्नातक क्षेत्र से डॉ. मेहंदी हसन को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 

 

रेलवे, एलडीए के ठेकेदार और भाजपा के समर्थक बृजेश कुमार सिंह को शुक्रवार को कांग्रेस ने स्नातक एमएलसी के चुनाव में टिकट दे दिया है।  बृजेश के ​कांग्रेस से टिकट पाने पर लखनऊ स्नातक क्षेत्र में एमएलसी का चुनाव में त्रिकोणी मुकाबला होने की उम्मीद जागी है। कांग्रेस उम्मीदवार बृजेश का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार इंजीनियर अवनीश सिंह और निर्दल उम्मीदवार कांति सिंह से है।