संगीत नाटक अकादमी कथक केन्द्र का कलाकार दल अरुणाचल प्रदेश रवाना

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के कथक केन्द्र का सात सदस्यीय दल अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में हो रहे अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिये आज रवाना हो गया है। ये दल वहां होली गीतों पर कथक नृत्य की प्रस्तुति के साथ गंगावतरण की कथा को 20 फरवरी को मंच पर प्रस्तुत करेगा।


अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि कथक केन्द्र के कलाकार अपनी प्रस्तुति में दिखायेंगे कि पृथ्वी पर सगर पुत्रों के तारण के लिए भगीरथ तप से जीवन दायिनी गंगा अवतरित हुई और गोमुख से शुरू होकर गंगासागर में विलीन होने वाली गंगा का हमारी संस्कृति में क्या महत्व है। इस दल में संगीत निर्देशक कमलाकांत, तबलानवाज राजीव शुक्ल, कथक प्रशिक्षिका श्रुति शर्मा व नीता जोशी के साथ ही केन्द्र की छात्राएं शरण्या शुक्ला, प्रियम यादव व अनंत शक्तिका सिंह शामिल हैं।