कनिका के सम्पर्क में आए कई मंत्री व अफसर खुद ही घरों में कोरांटाइन हो गए हैं
बॉलीवुड़ सिंगर कनिका कपूर 13 व 14 मार्च को कानपुर में थीं
कनिका कपूर लंदन से 11 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं
स्वास्थ्य विभाग उन पार्टियों में शामिल करीब 100 लोगों को चिन्हित करते हुए उनका पता लगाकर आइसोलेशन में जुटा हुआ है
कोरोना वायरस से पीडि़़त बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ शुक्रवार देर रात हजरतगंज, सरोजनीनगर व महानगर थानों में एफआईआर दर्ज की गयी है
संकट के घेरे में लखनऊ !
सिंगर कनिका कपूर के भाई अनुराग ने लंदन से अपनी बहन की वर्तमान स्थिति पर बात की है। कोरोनावायरस से संक्रमित गायिका लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती है। कनिका कपूर का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। गायिका हाल ही में लंदन से आई है और अपने परिवार के साथ रहने के लिए लखनऊ गई थी।
अनुराग ने स्पॉट बॉय को बताया, ‘हां, वह लंदन गई थी और वापस आने के बाद उसे गले में खराश और फ्लू की शिकायत हुई। हमने उसका परीक्षण (कोरोनावायरस के लिए) करवाया और यह पॉजिटिव आया।’ वर्तमान में कनिका पीजीआई अस्पताल में भर्ती है।