प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश जिस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए तैयार हुआ है
दुनिया के तमाम संगठन जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन

 

संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए तैयार हुआ है, दुनिया के तमाम संगठन जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मानव पर जब भी कभी संकट आया है और विपरीत एवं विषम परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, तब जनमानस ने भगवान श्रीराम से प्रेरणा एवं प्रकाश प्राप्त किया है। भगवान श्रीराम हम सभी को इस आपदा से लड़ने की शक्ति प्रदान करेंगे।  मुख्यमंत्री ने आज जनपद अयोध्या में भगवान श्रीरामलला को उनके नए आसन (अस्थायी) पर पूजा-अर्चना के पश्चात विराजमान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने अपने निजी कोष से श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 11 लाख रुपए का चेक ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपतराय को भेंट किया। उन्होंने प्रदेश व देशवासियों को चैैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी मेला के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।