93 हजार लोगों की सूची मिली है जिन्होंने विगत फरवरी माह में विदेश यात्राएं की थी

जमातियों ने बढ़ाई मुश्किल


विदेश यात्रा करने वाले 93 हजार लोगों को खोज रही यूपी पुलिस


प्रदेश में अब तक 306 विदेशी नागरिक चिह्नित किए जा चुके हैं


इंटेलीजेंस ब्यूरो ने यूपी को जिन 157 विदेशियों की सूची सौंपी थी, उसमें से केवल चार ही यूपी में मिले थे









 लखनऊ। पुलिस इस समय जहां कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है, वहीं वह विदेश यात्रा करने वाले प्रदेश के नागरिकों की तलाश में भी जुटी है। पुलिस को पासपोर्ट विभाग से ऐसे 93 हजार लोगों की सूची मिली है जिन्होंने विगत फरवरी माह में विदेश यात्राएं की थी। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए इन नागरिकों की पहचान जरूरी हो गई है।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 93 हजार नागरिकों के बारे में सूचनाएं जुटाने का उद्देश्य यह है कि वे किन देशों की यात्रा पर गए थे और अभी वापस लौटे हैं या नहीं? और यदि लौटे हैं तो वे कोरोना से पीड़ित तो नहीं हैं। इन नागरिकों के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा देखते हुए यह कवायद चल रही है। अधिकारी ने यह भी बताया कि यदि विदेशी से लौटे नागरिकों ने अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छिपाई है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी होगी। इस काम में स्थानीय अभिसूचना इकाइयों (एलआईयू) के अलावा एसटीएफ व एटीएस को भी लगाया गया है।


कोरोना के मरीजों के बारे में मिली प्रारंभिक सूचनाओं में विदेश की ट्रैवेल हिस्ट्री सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से लेकर विदेश मंत्रालय तक सक्रिय हो गया है। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने यूपी को जिन 157 विदेशियों की सूची सौंपी थी, उसमें से केवल चार ही यूपी में मिले थे। हालांकि प्रदेश में अब तक 306 विदेशी नागरिक चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल व सूडान के नागरिक हैं।