लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर अपने पूर्वाश्रम के जन्मदाता श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी की दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए 02 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञातव्य है कि श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी सोमवार को कैलाशवासी हो गये थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.के. तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.पी. गोयल एवं संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई., नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अपने पूर्वाश्रम के जन्मदाता श्री आनन्द सिंह बिष्ट की दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए 02 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की