कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लागू लाॅक डाउन व्यवस्था के अनुपालन हेतु लोग घर में ही धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश वर्तमान परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए वर्तमान में लाॅक डाउन व्यवस्था लागू है। आमजन से इसके अनुपालन का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग घर में रहकर ही धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।