कोरोना लॉकडाउन के बीच लखनऊ के सआदतगंज इलाके से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई
शनिवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
इस वारदात को लड़की के परिजनों अंजाम दिया
लखनऊ। शनिवार देर रात सआदतगंज इलाके के नौबस्ता मोहल्ले में दूध और प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाला 25 साल का अब्दुल मालिक अपने मोहल्ले में ही अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। जैसे ही इसकी भनक लड़की के पिता उस्मान को लगी तो वह अन्य परिजनों के साथ मिलकर अब्दुल करीम की लाठी-डंडों पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई प्रेमिका की भी उसके परिजनों ने पिटाई कर दी। परिजनों नेे दोनों की इतना मारा की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोरोना लॉकडाउन के बीच लखनऊ के सआदतगंज इलाके से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। शनिवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को लड़की के परिजनों अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।