मरीजों की हालत में हो रहा सुधार
सभी नियमित रूप से दवाएं दी जा रही है
डॉक्टरों की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा में लगी हुई है
जमातियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरी बातों को साझा किया गया
सीतापुर। खैराबाद स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख डॉ. अनिल कुमार पंकज की टीम कर रही है। गुरुवार को शबे बारात पर्व पर डॉ. अनिल कुमार ने दो पवित्र कुरान मरीजों को भेंट की है। जमातियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरी बातों को साझा किया गया। इस दौरान दैनिक दिनचर्या को लेकर भी चिकित्सक की ओर से मरीजों को उपयोगी बातें बताई गई। शबे बारात पर चिकित्सक ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कुरान भेंट की है। दो कुरान भेंट करने वाले चिकित्सक ने बांग्लादेशी जमातियों को सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य के प्रति महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं।
डा. अनिल कुमार पंकज का कहना है कि मरीजों की हालत में पहले से सुधार हुआ है। सभी नियमित रूप से दवाएं दी जा रही है। डॉक्टरों की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा में लगी हुई है।