योगी ने बड़े-बुजुर्गों को लेकर लिया है बड़ा फैसला 

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी 'स्पेशल टीम-11' के अधिकारियों के साथ हर रोज समीक्षा बैठक कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी ने आश्रय स्थलों और अपने घरों में अकेले रह रहे बड़े-बुजुर्गों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सीएम योगी ने गुरुवार को बुजुर्गों के लिए बड़ा फैसला लिया। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि 1070 को टोल फ्री नंबर के साथ कंट्रोल रूम बनाकर जोड़ा जाए और इस नंबर पर बुजुर्गों की समस्याओं को सुना जाए।



सीएम योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूनीसेफ की तरफ से भेजे गए 34 और एनएचएम की तरफ से भेजे गए 38 काउंसलरों और विशेषज्ञों की मदद से आश्रयस्थलों व घरों पर अकेले मौजूद बड़े-बुजुर्गों की लगातार काउंसलिंग कराई जाए। बैठक में योगी ने यह भी कहा कि 1070 को टोल फ्री नंबर के साथ कंट्रोल रूम बनाकर जोड़ा जाए और अपर मुख्य सचिव राजस्व की अगुवाई में लोगों को बड़े-बुजुर्गों को मदद पहुंचाने और सूचनाएं मंगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि 1070 नंबर सभी आश्रयस्थलों और घरों में रह रहे बड़े-बुजुर्गों को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही अधिकारी लोगों को बताएं कि कोई भी किसी वक्त समस्या पडऩे पर इस नंबर पर फोन कर सकता है।


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरा प्रदेश लॉकडाउन है। इस दौरान उन बुजुर्गों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जो आश्रयस्थलों या फिर अपने घरों में अकेले हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उनकी काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया है।