प्रदेश में 214 लाईसेंसों को निलंबित/निरस्त करने की हुई कार्यवाही 25,011,19 रुपए अर्थदंड की की गई वसूली
मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये : जे.पी. सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक जे.पी. सिंह ने बताया कि प्रदेश के 16 संभागों की मण्डियों में कोविड-19 के दृष्टिगत लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 536 लाईसेंसधारकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश में 214 लाईसेंसों को निलंबित/निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त 16 संभागों में 25,011,19 रुपए अर्थदंड की वसूली की गई है एवं 91 एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मण्डी निदेशक ने प्रदेश के समस्त मण्डी सचिवों को निर्देशित किया है कि मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि मण्डियों के प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने का पानी, साबुन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मण्डियों में आने वाले व्यापारियों, किसानों अधिकारियों /कर्मचारियों, मजदूरों तथा पल्लेदारों को मास्क का उपयोग करें। उन्होंने मण्डी सचिवों को निर्देशित किया है कि मंडियों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से सुनिश्चित करवाएं। इस अवसर पर मण्डी परिषद के अपर निदेशक कुमार विनीत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।