पूरा विश्व एक परिवार है और हम धार्मिक गुरुओं का कर्तव्य है सब को सही दिशा बोधदेना:राधा दीदी

सुंदर समय आएगा:राधा दीदी


पूरा विश्व एक परिवार है और हम धार्मिक गुरुओं का कर्तव्य है सब को सही दिशा बोधदेना:राधा दीदी


 तीर्थंकरों ने सदा से ही अहिंसा, बंधुत्व, अस्तित्व, क्षमा भाव और अपरिग्रह का संदेश दिया है:जैन धर्मावलंबी स्वामी रविंद्र कीर्ति 


  हिंदू धर्म सब की सुरक्षा का धर्म है:आचार्य कृष्ण मोहनजी पांडेय


  इंसान को इंसानियत का सबक लेना चाहिए:मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली


 यह महामारी हमें जगाने के लिए आई है कि हम ईश्वर के बारे में अधिक सोचे:डोनाल्ड डिसूजा


 कोरोना का विश्वव्यापी प्रकोप हमारे परीक्षा की घड़ी है:भिक्खू देवेंद्रथेरो


  हम सब लोगों ने प्रकृति के विरुद्ध ऐसे कार्य किए कि परमात्मा नाराज हो गए हैं:सिख धर्म गुरुराजेंद्र सिंह बग्गा


लखनऊ। समय विषम है, दौर कठिन है, पर निराशा, हताशा, उदास या नकारात्मक होने का नहीं। सद्भाव, संयम, सहिष्णुता और सकारात्मकता जीवन में सुंदर परिवर्तन लाएगी।धर्म प्रमुख इसके लिए राह बताते हैं। आज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रम्हाकुमारी राधा बहन की प्रेरणा से आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में परमात्मा के बगीचे के विभिन्न धर्मों केमहानुभवोंने सहभागिताकरते हुए अपने अपने विचार रखें।


कार्यक्रम का आरंभ करते राजयोगिनी राधा दीदी ने कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है और हम धार्मिक गुरुओं का कर्तव्य है सब को सही दिशा बोधदेना। हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हुए सकारात्मक सोच, उम्मीद और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने बताया 100 देशों के ब्रह्माकुमार भाई-बहन ऑनलाइन जुड़करसंगठित रूप से शाम 5:00 से 5:15 तक विश्व के मंगल हेतु शुभ भावना के प्रकंपनभेज रहे हैं। राधा दीदी ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों में सहयोग की अपील करते हुए बाह्य के साथ आंतरिक सैनिटाइजेशन पर ध्यान देने के लिए कहा।


जैन धर्मावलंबी स्वामी रविंद्र कीर्ति ने अहिंसा को परम धर्म व्याख्या करते हुए कहा कि तीर्थंकरों ने सदा से ही अहिंसा, बंधुत्व, अस्तित्व, क्षमा भाव और अपरिग्रह का संदेश दिया है। यह मूल्य आज और भी प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने शाकाहार अपनाने पर विशेष बल दिया।


आचार्य कृष्ण मोहनजी पांडेय महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म सब की सुरक्षा का धर्म है। श्रीराम के जीवन कोआदर्श उदाहरणबताते हुए सबसे धर्म के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री जीके कार्यों की सराहना करते हुए अधर्म का विनाश और धर्म के जय की कामना की।


मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कांफ्रेंस के लिए सबका शुक्रगुजार होते हुए कहा कि इंसान को इंसानियत का सबक लेना चाहिए। शायद अल्लाह हमसे नाराज हैं इसलिए ऐसा समय आ गया। प्रकृति के साथ खिलवाड़ भी इसकी एक वजह है। हम सब खुदा के बंदे हैं और वह हमारी हिफाजत जरूर करेंगे।


डोनाल्ड डिसूजा ने कहा यह महामारी हमें जगाने के लिए आई है कि हम ईश्वर के बारे में अधिक सोचे। इस बीमारी ने मौका दिया है कि हम सब एकजुट होकर सद्भावना के साथ चलें तथा सदा याद रखें इस नेक कार्य में ईश्वर सदा साथ हैं।


भिक्खू देवेंद्रथेरोने कहा कि कोरोना का विश्वव्यापी प्रकोप हमारे परीक्षा की घड़ी है। ऐसे में हम मानव जाति के कल्याण की सोचें। जितना संभव हो सके औरों की मदद करें। लॉक डाउन के नियमों का पालन करना आवश्यक है।


सिख धर्म गुरुराजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा हम सब लोगों ने प्रकृति के विरुद्ध ऐसे कार्य किए कि परमात्मा नाराज हो गए हैं। इस महामारी का मुख्य कारणमनुष्य हैं तोसमाधान यइलाज भी मनुष्य को ही निकालना होगा।विश्व मेंकोई भूखा प्यासा ना रहे एवं प्रेम का संचार हो। उन्होंने कहा कि संतान को धनवान नहीं अच्छा इंसान बनाओ,मानवता की राह बताओ।


संयोजक आर.डी.द्विवेदी ने स्नेह- मिलन जैसे सुंदर आयोजनको आगे भी कराने की आशा रखी।


अंत में ब्रम्हाकुमारी स्वर्णलताबहन ने सामूहि कराजयोग मेडिटेशन करवाकर, ईश्वरीय प्रकाश के माध्यम से सबके स्वास्थ्य, सुख शांति के शुभ संकल्प दिए और अंकित भाई के मंगल गीत के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।