रविवार को लोकबंधु अस्पताल से नौ मरीज डिस्चार्ज हुए
मां संग आठ माह की मासूम ने कोरोना को हराया, 5 बीमार

 









कॉमन इंट्रो कैसरबाग इलाके में रविवार का दिन कुछ अजीबो-गरीब रहा

 

एक तरफ एम्बुलेंस से छह मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट रहे थे तो दूसरी तरफ इसी इलाके के पांच नए लोग संक्रमण की चपेट में आ गए

 

एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था

 

लखनऊ।  लोकबंधु अस्पताल में भर्ती नौ मरीजों ने कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है। इसमें कैसरबाग सब्जी मंडी के छह मरीज शामिल हैं। आठ माह की दूधमुंही बच्ची व उसकी मां ने भी कोरोना को हरा दिया है। इसके अलावा सब्जी कारोबारी के तीन पड़ोसियों ने कोरोना को हराया है। रायबरेली के दो तब्लीगी जमात के मरीज ने बीमारी को हरा दिया है। एक सीतापुर के मरीज हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के हिसाब से मरीजों को अस्पताल में इलाज की सुविधा मुहैया कराई गई। दवाएं, सोशल डिस्टेंसिंग और पौष्टिक आहार से मरीजों कोरोना को हराने में जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि सभी डिस्चार्ज मरीजों को 14 दिन घर में एकांत में रहने की सलाह दी है। ठीक हो चुके लोगों ने डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है।

निदेशक ने बताया कि अस्पताल में अभी 18 मरीज भर्ती हैं। पांच मरीजों में कोरोना पॉजिटिवकैसरबाग सब्जी मंडी में रविवार को पांच लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मरीजों के पॉजिटिव आने की खबर तब मिली जब छह लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे हैं। पांच लोगों में संक्रमण की खबर से इलाके में खलबली मच गई। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक सब्जी मंडी इलाके से पांच नए कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इनमें 4 पुरुष एक महिला हैं। सभी को लोकबंधु अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसके साथ शहर के अन्य इलाकों में मिलाकर कुल डेढ़ सौ से ज्यादा सैंपल लिए गए।