एक देश एक कानून की नीति भी अब शीघ्र ही लायी जाए:कुलदीप तिवारी

जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया


विशेष वर्ग या समुदाय का तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होने देंगे:कुलदीप तिवारी


एक देश एक कानून की नीति भी अब शीघ्र ही लायी जाए:कुलदीप तिवारी


लखनऊ । जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उत्तरप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों से संगठन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सहभागिता की।
संगठन के संस्थापक व प्रमुख कुलदीप तिवारी ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में संगठन को सशक्त बनाने के लिये सभी कार्यकर्ता अपना पूर्ण प्रयास करें तथा सोशल मीडिया का सकारात्मक रूप से अधिक से अधिक उपयोग करने के साथ साथ संगठन विस्तार के लिए प्रयासरत रहें। अध्यक्ष कुलदीप तिवारी व संगठन सचिव प्रवीण कंचन ने संस्थान द्वारा अब तक किये गए कार्यों व अग्रिम योजनाओं से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया जन उद्घोष सेवा संस्थान  भारत में जनसँख्या नियन्त्रण कानून लागू कराने को लेकर पिछले आठ वर्षों से मुख्यरूप से कार्यरत है और अब जब यह आशा की जा रही है कि संस्थान की यह माँग मूर्त रूप लेने जा रही है तो अब इसके प्रारूप हेतु लोगों से आमराय लेकर कानून में सम्मिलित किये जा सकने वाले बिंदुओं को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व सर्वोच्च न्यायाधीश तक पहुंचाया गया है व आगे भी संवाद स्थापित किया जाएगा, जिससे कि कानून को प्रभावी बनाया जा सके।
            भारत में हिंदुओं का अनैतिक रूप से कराए जा रहे धर्म परिवर्तन के विषय को भी जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा प्रखरता से उठाया जा रहा है तथा आम जन के बीच जाकर तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को ऐसे षड्यंत्रों से बचने और समझने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऑनलाइन गोष्ठी में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि भारत मे समता व समरूपता लाने के लिए सभी मिलकर हर सम्भव प्रयास करेंगे तथा किसी विशेष वर्ग या समुदाय का तुष्टिकरण या तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होने देंगे। केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी नई शिक्षा नीति के स्वागत के साथ इस पर भी चर्चा हुई कि एक देश एक कानून की नीति भी अब शीघ्र ही लायी जाए। 
             ऑनलाइन संगोष्ठी में संगठन पदाधिकारियों  के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर शर्मा व राकेश मोहन मिश्र, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनूप मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव दीपक शुक्ल, गौरव मिश्र, कुलभूषण जौहरी, अखिलेश अवस्थी, पूनम द्विवेदी, मध्यप्रदेश से ओम शर्मा, हर्ष शुक्ला, मुम्बई से नवल पौराणिक, हरियाणा से गौरव चौधरी सहित अनेकों समर्थकों  एवं प्रबुद्ध जनों ने सहभागिता की।