चौकी इंचार्ज की पिटाई से नाबालिग बेहोस,सीओ ने किया लाईन हाजिर

सिधौली (सीतापुर)। जिला सीतापुर सिधौली के अन्र्तगत थाना रामपुरकलां में पुरुषोत्तम गांव निवासी सुनीता पत्नी दिनेश की शिकायत पर बच्चन व पुत्र धर्मेन्द्र (15) को चौकी इंचार्ज एसआई सैय्यद हुसैन खां चौकी ले आए थ्ो। चौकी पर पूछताछ के दौरान नाबालिग के लड़की की जमकर एसआई ने पिटाई कर दी। जिससे किशोर चौकी में ही बेहोश हो गया। जब पुरुषोत्तम गांव वालों को मालूम हुआ कि किशोर हालत नाजुक हो गई है,तब कई दर्जन गांव निवासी चौकी पहुंच कर हगांमा करने लगे। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ सीओ सिधौली अंकित कुमार मौके पर पहुंच कर गांव निवासियों को समझाया और किशोर को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया। सीओ की रिपोर्ट पर एसआई को रात में ही तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। किशोर की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सीतापुर जिले में रामपुरकलां थाना इलाके की कन्दुनी पुलिस चौकी पर गुरुवार रात करीब आठ बजे एक मामले में लाए गए किशोर की चौकी पर तैनात एसआई ने पिटाई कर दी बताते हैं कि पुलिस की पिटाई से एक 15 वर्षीय किशोर बेहोश हो गया। पुलिस द्बारा किशोर को उपचार के लिए ले जाया जाने लगा। इसी बीच किशोर की पिटाई के बाद बेहोशी की बात सुनकर चौकी पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा काटा। सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस के साथ सीओ सिधौली अंकित कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया व किशोर को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया। सीओ की रिपोर्ट पर एसआई को रात में ही तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। किशोर की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सीओ अंकित कुमार ने पूछने पर बताया कि प्रथम दृष्टया एसआई की लापरवाही सामने आई है। एसआई को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की गम्भीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।