अयोध्या। अयोध्या में रविवार को निर्मोही अखाड़ा के पंचों की बैठक हुई। बैठक के बाद सरपंच राजा रामचंन्द्राचार्य समेत अन्य पंचों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए फैसले को स्वीकार किया जाएगा। निर्मोही अखाड़ा रिव्यू पिटिशन नहीं दायर करेगा। यह भी तय हुआ कि निर्मोही अखाड़ा के प्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप केंद्र सरकार की ओर से गठित होने वाले ट्रस्ट में भी शामिल होंगे। जल्द ही निर्मोही अखाड़ा के पंचों का प्रतिनिधिमंडल सरकार से मुलाकात करेगा। सरकार से मुलाकात के दौरान बोर्ड ऑफ ट्रस्टी चयन प्रक्रिया पर चर्चा होगी।
नहीं दायर करेगा निर्मोही अखाड़ा रिव्यू पिटीशन