डायल 100 के सिपाहियों ने बचाई घायल व्यक्ति की जान

*डायल 100 के सिपाहियों के ने बचाई घायल व्यक्ति की जान*


लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के तिकुनिया के पास डीजल पेट्रोल टंकी के निकट क्विड कार को किसी बड़े अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पूरी नाच कर खम्बे से जा टकराई तथा कार में सवार युवक उसी में फँस कर रह गया। एक्सीडेंट के बाद राहगीरों ने इस की सूचना तुरंत 100 नंबर पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पीआरवी 4543 के कमांडर शहाबुद्दीन पायलट कमल राजपूत ने गाड़ी में फंसे घायल युवक को गाड़ी से निकालकर अपनी मोटरसाइकिल से मात्र चार मिनट में निकट के सरोज हॉस्पिटल पहुँचाया जिसके चलते युवक की जान बच सकी।
घायल युवक ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के सताना का रहने वाला है और डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है तथा वो
अपने किसी निजी काम से मॉल जा रहा था तभी रास्ते में किसी बड़ी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे ठोकर मार दी टक्कर इतनी ज़ोरदार थी जिसके चलते उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वह गाड़ी में ही फँस गया तभी राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी मौके पर पहुंची पीआरवी 4543 के सब कमांडर शहाबुद्दीन पायलट कमल राजपूत ने तत्काल युवक को गाड़ी से निकाल कर उसको पास के एक निजी सरोज हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज चल रहा है। वही युवक ने जान बचाने के लिए डायल 100 का शुक्रिया अदा किया कि मेरी आज जान बची है तो सिर्फ डायल 100 की वजह से।