भेलसर(अयोध्या)खेती और यातायात में बाधक बन रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर उन्हें गौशाला में रखने का शासन की ओर से फरमान जारी किया गया है।बावजूद मवई में इस आदेश का पालन बुधवार को उस समय दिखा जब जिलाधिकारी के वार्षिक निरीक्षण की भनक ग्रामीणों को लगी और किसान विरोध के लिए एकजुट होने लगे।इससे पहले कि कोई विरोध की स्थित पैदा हो पशु चिकित्सा विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम खेतो की ओर भागते नजर आई।इसी क्रम में मवई गांव में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया।पशु चिकित्सा विभाग,पंचायत विभाग के साथ ग्रामीणों ने अभियान चलाकर कर्मियों ने डेढ़ दर्जन मवेशियों को पकड़ा।बुधवार की सुबह मवई गांव में अभियान चलाकर छुट्टा मवेशियों को पकड़ा गया।बीडीओ श्रीकृष्णा ने बताया कि सुबह अभियान के तहत आसपास के कई अन्य जगहों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने का काम किया गया।बताया कि अभियान में डेढ़ दर्जन मवेशियों को पकड़ा गया है।जिन्हें टैग लगाने और बंध्याकरण के बाद जैसुखपुर गांव में निर्मित गौशाला मे छोड़ा जाएगा।उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।उन्होंने पशु पालकों से अपने मवेशियों को खुला न छोड़ने की अपील की है।
डेढ़ दर्जन छुट्टा पशुओं को पकड़ा