एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण की भ्रष्टाचारी पुलिस और पत्रकारों पर अभूतपूर्व कार्रवाई

लखन ऊ


एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण की भ्रष्टाचारी पुलिस और पत्रकारों पर अभूतपूर्व कार्रवाई। नोएडा के सेक्टर 20 थाना प्रभारी मनोज पंत को एसएसपी वैभव कृष्णा ने खुद रंगे हाथों आठ लाख रुपए की घूस लेते किया गिरफ्तार। लखनऊ से लेकर नोएडा तक मनोज पंत ने खूब कटवाई महकमे में की 


नाक। लखनऊ में गोमती नगर एसओ रहते सेक्स रैकेट में आया था मनोज पंत का नाम। सेक्स रैकेट संचालिका ने दर्ज कराया था मनोज पंत पर गोमती नगर थाने में ही मुकदमा


अफसरों से नजदीकी के चलते मनोज पंत ने दर्ज कराएं मुकदमे को कराया था रफा-दफा। अब नोएडा में कर रहा था कॉल सेंटर से पत्रकारों की मिलीभगत से वसूली।भ्रष्टाचारी अफसरों का चहेता भ्रष्टाचारी थानेदार मनोज पंत गिरफ्तार किया गया। एसएसपी वैभव कृष्ण ने सेक्टर 20 इंस्पेक्टर मनोज पंत को उसी की हवालात में डाला। मनोज पंत के साथ बड़े न्यूज़ चैनलों के तीन दलाल पत्रकार भी पकड़े गए भेजे जाएंगे जेल। पत्रकार रमन ठाकुर, सुशील पंडित व एक अन्य पत्रकार भी गिरफ़्तार,। मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर और तीनों पत्रकारों को हवालात में बंद किया गया है..। नोएडा के पीपी ... पुलिस.. प्रेस के मॉडल पर हो रहे भ्रष्टाचार पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई।  यूपी पुलिस की नई बीमारी का नोएडा से शुरू हुआ इलाज। दलाल पत्रकारों की मिलीभगत से वसूली का खेल हुआ उजागर।