पारा पुलिस बनी लकडी माफियाओ की रहनुमा

लखनऊ । पारा पुलिस बनी लकडी माफिया के रहनुमा सोमवार सदरौना गाँवस मे आठ आम के पेडो के कटान करने वाले ठेकेदार नियाज उर्फ छोटू व लल्लन खाँ के खिलाफ वन रक्षक ने दी थाने पर तहरीर पुलिस दो दिन बाद भी जाँच के नाम पर नही किया मुकदमा दर्ज वन रक्षक विनोद के मुताबिक बुधवार को डे इन्चार्ज उपनिरीक्षक एस बी सिंह को दी गई है तहरीर जानकारी पर थानाप्रभारी रणजीत सिंह भदोरिया ने किया तहरीर मिलने की जानकारी से इन्कार लकडी माफियाओ से मिलकर चोरी से हरे आम के पेडो पर आरा चलाने वाले ठेकेदार को पुलिस ने बचाने की कवायद जारी । दिन हदाडे लकडी माफिया ने कटवाये पेड पारा पुलिस बनी रही अन्जान अब जब वन रक्षक ने थाने पर दी तहरीर तो मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस मामले को रही टरका ।