वित्तमंत्री के घर पर प्रदर्शन

सहायक कोषागार लेखाकार अभ्यर्थियों का वित्तमंत्री के घर पर प्रदर्शन


लखनऊ। राजधानी में
सहायक कोषागार लेखाकार 2016 का रिज़ल्ट रुकने से नाराज़ बेरोजगार अभ्यर्थी में गुस्सा भर जाने के बाद अभ्यर्थियों ने UP वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल के घर पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ये लोग सरकार से 540 पदों का फ़ाइनल रिज़ल्ट रुकने नाराज़ थे। प्रदर्शन में कुंडा प्रतापगढ़ से आये एक अभ्यर्थी तूफान सिंह ने बताया की आज मंत्री जी से मिलने का केवल इतना उद्द्येश्य था कि हम लोगो का रिज़ल्ट निकलवाया जाए। हम लोग 2016 में भर्ती में शामिल हुए और आज 2019 हो गया जब भी रिजल्ट नहीं आया। जब भी हम लोग रिजल्ट को लेकर आयोग जाते हैं और निदेशालय जाते हैं पता करने कि हमारा रिजल्ट क्यो नही आया है तो हमको वहां से सिर्फ कितना बताया जाता है कि आप के मामले को लेकर न्यायालय में रिट पड़ी हुई है जिस कारण से रिजल्ट नहीं आ रहा है। हम लोग यह चाहते हैं
इस मामले में एफिडेविट लगाया जाए निदेशालय की तरफ से शासन की तरफ से नियमावली की बात कही जाती है तो नियमावली लगती रहेगी। 1978 से आज तक नियमावली नहीं बनी हम अभ्यर्थी नियमावली देखकर परीक्षा देते हैं या विज्ञापन देखकर परीक्षा देते हैं हमें नियमावली से कुछ लेना देना नहीं है जिन अभ्यर्थियों ने केस किया है वह कलेक्टर की पोस्ट पर पहले से पोस्टेड है उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम अभ्यर्थी जब अपने मामले को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं तो हमें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और आज हम जब मंत्री जी से मिलने आए हैं तो मंत्री जी से हमारी मुलाकात नहीं हुई है वित्त उपसचिव से मुलाकात हुई उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम जल्द से जल्द आप के मामले का निपटारा करेंगे। किंतु हम लोग इससे पहले भी आए हैं अपने मामले को लेकर तब भी हम लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है।