लखनऊ: 08 फरवरी,। उत्तर प्रदेश सरकार ने मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रुग्ण निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान योजना के अन्तर्गत स्वैच्छिक संस्था सर्वहिताय संस्थान, मो0 महराजनगर बदायूं वर्ष 2017-18 में स्वीकृत अनुदान 11,39,508 रुपये में से प्रथम किश्त के रूप में जारी 4,55,803 रुपये के उपयोग के फलस्वरूप अवशेष 60 प्रतिशत की द्वितीय किश्त की धनराशि 6,83,705 रुपये की धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में व्यय करने के लिए निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उप्र के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अवमुक्त धनराशि का कोषागार से आहरण तत्काल आवश्यकता होने पर ही किया जाय।