भारत सँचार निगम के टावरो से हो रही डीजल चोरी

 कई बार सिग्नल जाने से ठप हो जाती मोबाइल सेवा *फर्जी
मीटर रीडिँग दर्शा कर चलाये जा रहे इन्जन
हरदोई। सरकारी कम्पनी के रूप मे प्रख्यात मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी बीएस एन एल कम्पनी अपने मोबाइल उपभोक्ताओँ को बेहतर सेवा देने की गरज से शहर कस्बा से लेकर गाँव गली तक मोबाइल टावर बनबाये तथा प्रत्येक टावर पर अपने कर्मचारी की तैनाती बतौर प्रभारी की । लेकिन प्रभारियोँ की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के चलते बीएसएनएल की मोबाइल सेवा अपनी आखिरी साँसे ले रही है।हरदोई नगर को छोड कर पूरे जिले मे बीएसएनएल की सेवा अधिकाश बाधित ही रहती है।सेवा बाधित होने का प्रमुख कारण यह है कि टावर प्रभारियो द्वारा टावर मे लगी बैट्री चार्ज ही नही की जा रही है।जब कि टावरोँ पर लगे बडे बडे जनरेटर को लगाया गया है साथ रोज टावरो पर इन्जन चलाने के लिये डीजल की आपूर्ति भी करायी जा रही है।इन्जन का डीजल इन प्रभारियोँ द्वारा कालाबाजारी कर फर्जी मीटर रीडिग दर्शा कर लूट की जा रही है।टावरो पर लगे अधिकाश इन्जनो के मीटर ही खराब कर दिये गये है।जिले मे लगे टावरो मे परेली पाली सुल्तानपुर,सवायजपुर,हरपालपुर,शाहावाद'पिहानी समेत सैकडो टावरो पर यह गोरखधन्धा धडल्ले से जारी है।ऐसी स्थिति मे समय रहते यदि दूर सचार विभाग न जागा तो ग्रामीण अँचलो मे स्थापित मोबाइल टावर म्रत प्राय हो जायेगे जिससे हजारो बीएस एन एल उपभोक्ता इस नेटबर्क को छोडने को मजबूर हो जायेगे।