ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ चलेगा प्रभावी चेकिंग अभियान
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कल ओवर स्पीडिंग 

 

खनऊ: 04 फरवरी,। प्रदेश सरकार यातायात नियमों के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 फरवरी तक मना रही है। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। यह जानकारी परिवहन आयुक्त श्री पी0गुरू प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 05 फरवरी को प्रदेश भर में ओवर स्पीडिंग व ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।  परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रतिवर्ष देश भर में सड़क दुर्घटना में लाखों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। सड़क दुर्घटना की भीषणता को देखते हुए इस वर्ष भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ विषय (थीम) पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहनों की ओवर स्पीडिंग की चेकिंग प्रत्येक जोन में उपलब्ध इण्टर सेप्पटर से तथा पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित कर किया जायेगा तथा चालकों का ड्रंकन ड्राइविंग की चेकिंग में व्रेथ एनलाइजर का भी प्रयोग किया जायेगा। इसके साथ ही विद्यालयों में स्लोगन एवं पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों का प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम के साथ सेव फ्यूल, सेव एनर्जी तकनीक द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।