एएमयू में बवाल के बाद आठ छात्र सस्पेंड

लखनऊ।  एएमयू ( में दो छात्र गुटों में मारपीट, बवाल, फायरिंग मामला, इंतजामिया ने यूनिवर्सिटी के माहौल को खराब करने के आरोप लगाते हुए आठ छात्रों को किया सस्पेंड, इन्क्वारी के होने तक सस्पेंड के साथ ही AMU कैंपस में प्रवेश किया वर्जित। एएमयू पीआरओ सेल इंचार्ज साफे क़िदवई ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीटेक के दो छात्रों इमरान खान और मनीष के बीच झगड़ा मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों ही तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है, दोनों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कि बाहरी तत्वों को बुलाकर मारा पीटा गया, यूनिवरसिटी के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके कारण यूनिवर्सिटी ने आठ छात्रों को सस्पेंड किया है, जिनमें छात्र नेता अजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, अमन शर्मा, पवन जादौन, इमरान खान, अब्दुल माबूब, फरहान ज़ुबैरी आदिल खान शामिल हैं, जिनको इन्क्वारी के होने तक सस्पेंड के साथ ही AMU कैंपस में प्रवेश वर्जित किया गया है, आपको बतादें फिलहाल कैंपस में तनावपूर्ण शांति है, मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स मौजूद है, और सेकड़ों की संख्या में छात्र बाबे सय्यद गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।