लखनऊ । आज दिनाँक 02-02-2019 को सोशल मीडिया में प्रसारित हुए मैसेज जिसमें आशियाना निवासी बब्लू यादव द्वारा असलहा लहराते हुए फेसबुक पर फ़ोटो अपलोड करने पर आमजनमानस द्वारा आपत्ति जतायी गयी थी। इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के निर्देशन में थाना आशियाना पुलिस द्वारा फ़ोटो में असलहा लहराते हुए दिख रहे शिव कुमार यादव उर्फ बब्लू यादव S/0 राधेलाल यादव नि0 औरंगाबाद मिर्जापुर थाना आशियाना जनपद लखनऊ को एक 315 बोर रायफल मय 03 कारतूस, एक 32 बोर रिवॉल्वर मय 06 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाना आशियाना पर मुकदमा पंजीकृत कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है साथ ही एसएसपी लखनऊ द्वारा जनपद के सभी थानाध्यक्षों को आदेशित किया कि असलहा लहराने वालों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ-2 सख़्त कार्यवाही की जाये।
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की असलहा लहराने वालों पर सख्त कार्यवाही