छात्रवृत्ति की 8 लाख 56 हजार 580 रकम का घोटाला
उन्नाव ।उन्नाव जनपद के बांगरमऊ ब्लाक स्थित 33 प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2001 से 2010 के बीच चली विभिन्न योजनाओं में किया गया घोटाला। अनियमियताओं की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की लखनऊ शाखा ने दर्ज की एफआईआर। घोटाले की जानकारी होने पर शासन ने वर्ष 2015 में ईओडब्ल्यू को सौंपी थी जांच। ईओडब्ल्यू के पुलिस महानिदेशक डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह की मानें तो 9 ब्लाकों की जांच कर शासन को भेजी जा चुकी है रिपोर्ट। 8 ब्लाकों की अभी भी जांच है प्रचलित। तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी, लाभ योजना का कार्य देखने वाले उनके पटल सहायक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पटल सहायक, छात्रवृत्ति वितरण संबंधित खाते के संचालनकर्ता, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व सभासद समेत जांच के घेरे में दोषी पाए गए अन्य पर दर्ज हुई एफआईआर।