लाभार्थियों ने लगाया धन उगाही का आरोप

मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग


भेलसर(अयोध्या)।  विकास खण्ड रूदौली के एक गांव में ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने प्रधान मंत्री आवास योजना में धन उगाही का आरोप लगाया है।यह मामला विकास खण्ड रूदौली के चर्चित ग्राम सभा कोपेपुर का है जहां की ग्राम प्रधान व उनके पुत्र पर ग्रामीणों द्दारा लगातार धन उगाही के आरोप लगाये जा रहे हैं।
ताजा मामला प्रधानमंत्री आवास में ग्राम प्रधान व उनके पुत्र पर प्रत्येक लाभार्थियों से बीस बीस हज़ार रुपये उच्चाधिकारियों को देने के नाम पर वसूली का आरोप लगाया है।इसी मामले को लेकर ग्राम सभा कोपेपुर की निवासिनी विमला देवी पत्नी साहबदीन,राजवन्ती पत्नी मोती लाल,शिवराम पुत्र राम जियावन,कैसरीन पत्नी बरकत व महजबी पत्नी असग़र अली ने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान व उनके पुत्र सिराज अहमद बब्लू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता की सूची के आधार पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति हुआ।जिसमें ग्राम प्रधान व उनके पुत्र सिराज अहमद बब्लू ही कार्य देखते हैं और हर प्रकार के कार्यो में लिप्त रहते हैं इन्ही दोनों लोगों द्दारा मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत काफी गड़बड़ी की है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास हेतु सरकार द्दारा 1,20,000 रुपये स्वीकृति हुए जिसमें पहली किश्त में 40 हज़ार रुपये मिले थे जिसमें ग्राम प्रधान व उनके पुत्र सिराज अहमद बब्लू ने मिलकर उक्त सभी लाभार्थियों से बीस बीस हज़ार रुपये ले लिए और कहा कि यह बीस बीस हज़ार रुपए उच्चाधिकारियों को देंगे तभी बाकी की शेष धनराशि स्वीकृति होगी। उक्त शिकायत कर्ताओं ने बताया कि हम सभी लोगों ने इसी विश्वास के साथ ग्राम प्रधान व उनके पुत्र को बीस बीस हज़ार रुपये दे दिए।शिकायत कर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में जो भी मजदूरी खर्च मिलना था उसे भी ग्राम प्रधान द्दारा लाभार्थियों को पूरा रूपया नहीं दिया गया है। जिस कारण प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य अधूरा ही पड़ा हुआ है।शिकायतकर्ताओं ने मुख्य विकास अधिकारी को स्पीड पोस्ट द्दारा शिकायती पत्र भेजकर जांच कर उक्त ग्राम प्रधान व प्रधान के पुत्र पर कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध में प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद बबलू ने अपने व् प्रधान पर लगे आरोप को ग़लत बताया।