मुजफ्फरपुर में इनकाउंटर में एक बदमाश ढेर

पूर्व सांसद शहाबुददीन के भतीजे की हत्या।


बिहार के मुजफ्फरपुर में बस स्टैंड पर बस कर्मी कुंदन सिंह की दिनदहाड़े हत्या करने के बाद एक बस में जा छिपे तीन बदमाशों को घेरकर पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को ढेर कर दिया जबकि उसके साथी भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकले।


मुजफ्फरपुर में बस स्टेशन इंचार्ज कुंदन सिंह को घेरकर सैकड़ों लोगों के बीच बदमाशों ने गोली मार दी।फायरिंग की आवाज सुनकर पास में मौजूद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो बदमाश भागकर एक बस में जा छिपे और अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।इसी बीच वहां एसटीएफ भी आ गयी और चारो ओर से बदमाशों को घेरकर व बस के शीशे तोड़कर पुलिस ने बाहर से एके 47 से फायरिंग की जिसमें एक बदमाश मारा गया।बदमाशों की गोली से घायल कुंदन सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
लाइव इनकाउंटर के दौरान बस स्टैंड पर सैकड़ों की भीड़ जमा थी और नागरिकों ने "मारो मारो, उस बस में छिपे हैं बदमाश" का शोर मचाकर पुलिस का खूब हौसला बढ़ाया। पुलिस के अनुसार कुंदन सिंह को पहले भी हत्या की धमकी मिली थी।कुदंन को गोली लगने के बाद उसके साथियों ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाईं जिससे बदमाश बस स्टैंड के बाहर नही भाग सके।
इस इनकाउंटर के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अगर बदमाश गोली चलायेंगे तो पुलिस भी चुप नही बैठेेगी।
उधर बिहार के सीवान में आरजेडी के पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के भतीजे आरजेडी कार्यकर्ता व छत्र नेता युसुफ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बिहार में पिछले 24 घंटे में 5 हत्याओं से सनसनी फैल गयी है।