मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार भी लाभान्वित होंगे
 

लखनऊ: 05 फरवरी। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु जारी शासनादेश में संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार प्रदेश के कतिपय ग्रामीण क्षेत्र में जे.ई./ए.ई.एस. व कुष्ठ रोग से प्रभावित एसे परिवार जो निवास कर रहे हैं और आवास विहीन हैं या कच्चे/जर्जर आवासों में निवास कर रहे हैं, को भी आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास  अनुराग श्रीवास्तव की ओर से कल 04 फरवरी को जारी शासनादेश में आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि संशोधन के पूर्व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु जारी शासनादेश में प्रदेश के कतिपय ग्रामीण क्षेत्र में जे.ई/ए.ई.एस. से प्रभावित परिवारों को ही इस योजना का लाभ अनुमन्य था। संशोधन के उपरान्त कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवारों को भी अब आवासीय सुविधा का लाभ उपलब्ध होगा।