पीएम मोदी ने गोरखपुर में किया किसान सम्मान निधि का शुभारंभ

भगवानपुर गोरखपुर । भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 53वीं बार मन की बात सुनी । भाजपा नेता सुबोध राकेश ने ब्लाक हाल में कार्यकर्ताओं संग मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज मेरा मन भरा हुआ है लेकिन कार्यक्रम के आखिरी में पीएम ने 2019 लोकसभा चुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा कि आप लोगों से सालों साल ऐसे ही बात करता रहूंगा। पीएम ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। मन की बात शुरू करते हुए आज मन भरा हुआ है। 10 दिन पूर्व, भारत-माता ने अपने वीर सपूतों को खो दिया। पुलवामा के आतंकी हमले में, वीर जवानों की शहादत के बाद देश-भर में लोगों को और लोगों के मन में, आघात और आक्रोश है भारत-माता की रक्षा में, अपने प्राण न्योछावर करने वाले, देश के सभी वीर सपूतों को, मैं नमन करता हूं। यह शहादत, आतंक को समूल नष्ट करने के लिए हमें निरन्तर प्रेरित करेगी, हमारे संकल्प को और मजबूत करेगी। हमारे सशस्त्र बल हमेशा ही अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते आये हैं। शांति की स्थापना के लिए जहां उन्होंने अद्भुत क्षमता दिखायी है वहीँ हमलावरों को भी उन्हीं की भाषा में जबाव देने का काम किया है। वीर सैनिकों की शहादत के बाद, मीडिया के माध्यम से उनके परिजनों की जो प्रेरणादायी बातें सामने आयी हैं उसने पूरे देश के हौंसले को और बल दिया है। शहीदों के हर परिवार की कहानी, प्रेरणा से भरी हुई हैं । मैं युवा-पीढ़ी से अनुरोध करूंगा कि वो, इन परिवारों ने जो जज्बा दिखाया है, जो भावना दिखायी है उसको जानें, समझने का प्रयास करें। आजादी के इतने लंबे समय तक, हम सबको, जिस वार मेमोरियल का इंतजार था। मैंने निश्चय किया कि देश में, एक ऐसा स्मारक अवश्य होना चाहिए। इस मौके पर नरेश प्रधान, महावीर चेयरमैन, राव शाहबाज राणा, जॉनी प्रधान, नितिन त्यागी, यूनुस चेयरमैन, कुलबीर चेयरमैन, सूर्यकांत चेयरमैन, संजू सैनी, अर्जुन मुखिया, कुक्कू पंडित, विक्की पंडित, अनिल शर्मा, रवि कुमार, बबलू मास्टर, सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।