प्रदेश सरकार का बजट समाज के हर वर्ग के लिए हितकारी: खन्ना
खनऊ, 07 फरवरी। प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज प्रस्तुत किया गया योगी सरकार का तीसरा बजट किसान, नौजवान, व्यापारी तथा महिलाओं के हित में है। रोजगार के अवसर बढ़ाये गये हैं, समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में कोई विशेष नया कर नहीं लगाया गया है। 

उन्होंने कहा कि बजट में 20 प्रतिशत विद्युत पर, 15 प्रतिशत गृह विभाग पर 12.5 प्रतिशत पीडब्लूडी पर, 11 प्रतिशत सिंचाई, 11 प्रतिशत चिकित्सा स्वास्थ्य पर , समाज कल्याण पर 20 प्रतिशत, ग्राम विकास व नगर विकास पर 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्वि की गयी । बजट में 235 नई मदों को सम्मिलित किया गया है। धार्मिक स्थलों में पर्यटकों के आने-जाने की विशेष सुविधा की बात कही गयी है।

श्री खन्ना ने कहा वर्ष 2018-19 में 204 करोड़ 61 लाख रूपया बीमारों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिया गया साथ ही आगामी बजट में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 111 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी। पांच जिला चिकित्सालयों का उच्चीकरण तथा 08 नये राजकीय मेडिकल कालेज की कार्यवाही की जा रही है। गोवंश एवं बेसहारा पशुओं के रखरखाव हेतु लगभग 450 करोड़ की व्यवस्था की गयी है, जो छुटटा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए बहुत बड़ा कदम है। योगी  की सरकार का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि  प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है। वर्ष 2016-17 में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय रू0 50,092 रही थी, जो योगी जी की सरकार का में बढ़कर रू0 55,470 हो गयी । बजट में सम्पूर्ण जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से संतुष्टि प्रदान करने की बात है।