लखनऊ: 05 फरवरी। राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 के विभिन्न श्रेणी के सृजित राजपत्रित व अराजपत्रित 17 पदों को 31 जनवरी से स्थायी पदों में परिवर्तित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण के0 राम मोहन राव की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि जिन अस्थायी पदों को स्थायी पदों में परिवर्तित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है, उनमें चालक, शोध अधिकारी, अन्वेषण अधिकारी, सहायक शोध अधिकारी, अपर शोध अधिकारी (सांख्यिकी), लेखाधिकारी (वित्त एवं लेखा सेवा से प्रतिनियुक्त पर), सहायक लेखाकार तथा चपरासी शामिल हैं। इन पदों के धारकों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते, जो उन्हें अनुमन्य होंगे, भी देय होंगे।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उप्र के विभिन्न श्रेणी के 17 पदों को स्थायी घोषित किया गया