सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले अंतर राज्य गिरोह का भण्डाफोड़

गिरोह के 02 शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार


शामली । थाना आदर्श मंडी शामली पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रिक्शा सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जिसमें 2 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 2 चाकू व दो लूटे गए 38200 रुपए में 10040 रुपए आधार कार्ड का फोटो हुए बरामद। पकड़े गए अभियुक्त आरिफ पुत्र इस्तकार निवासी मोहल्ला किदवई नगर मस्जिद के पास थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर। मोहम्मद उर्फ सन्नू निवासी महमूद नगर गली नंबर 2 थाना सिविल लाइन मुज़फ़्फ़रनगर के बताए गए गए हैं।एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 इनाम की घोषणा । लूटपाट करने का तरीका सबसे हट कर था इनका ये लोग शराब पिए हुए व्यक्ति को टारगेट बनाकर अपनी रिक्शा में बैठाते थे और कही एकांत स्थान पर ले जाकर उससे नकदी छीन लेते थे। उनके द्वारा इसी तरीके की घटनाओं को मुजफ्फरनगर रुड़की खतौली में भी अंजाम दिया गया है।