08 फरवरी, 2019 से 10 फरवरी को विजयी प्रतिभागियों को मुख्य न्यायाधीश करेंगे पुरस्कृत
लखनऊ, 6 फरवरी। सुरेन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष आयोजन समिति, जनपद न्यायाधीश, लखनऊ की ओर से आयेाजित 23वें उत्तर प्रदेश न्यायिक अधिकारियों की खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 08, 09 व 10 फरवरी 2019 को के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न होगी।
यह जानकारी उप्र न्यायिक सेवा संघ लखनऊ के महासचिव ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लगभग 3000 न्यायिक अधिकारियों के भाग लेने की सम्भावना है, जिसमें मुख्य रूप से बैडमिण्टन, लाॅन टेनिस, ब्रिज, एथलिट, कैरम आदि खेलों की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति, गोविन्द माथुर, उच्च न्यायालय इलाहाबाद करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान 09 फरवरी 2019 को सांयकाल 07ः00 बजे प्रेक्षागृह उत्तर प्रदेश न्यायिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, विनीतखण्ड गोमतीनगर में एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है जिसमें न्यायिक अधिकारीगण एवं उनके परिवारीजन प्रतिभागी होंगे।
महासचिव ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ द्वारा आयोजित की जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य न्यायिक अधिकारियों के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देना है। ऐसी प्रतियोगिताओं से खेलभावना विकसित होती है और उनके स्वास्थ्य के उद्देश्य के लिए भी हितकर है। न्यायिक अधिकारी न्यायिक कार्य करने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से अपने को स्वस्थ भी रख सकेंगे। प्रतियोगिता के अन्त में 10 फरवरी 2019 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश श्री गोविन्द माथुर विजयी प्रतिभागियों में पुरस्कार का वितरण करेंगे।