फर्जी कागज निर्माण की फैक्ट्री
वाराणसी l आरटीओ कार्यालय बाबतपुर जहां पर हर प्रकार के पेट्रोल डीजल इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों के पेपर्स रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस डीएल फिटनेस इत्यादि बनाई जाती है यहीं पर पेपर्स के नवीनीकरण का भी कार्य किया जाता है, जिस तरह से वाराणसी आरटीओ कार्यालय दुर्गव्यवस्था का शिकार है वहां देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कार्यालय के बाहर से लेकर भीतर तक दबंग दलालों का जखीरा मुख्य दलाल बैठता है बाबू की कुर्सी पर फर्जी तरीके से इंसुरेंस पेपर यही से जारी होता है l यह तो कुछ नहीं बाकी अन्य पेपर्स भी यहां तक कि ड्राइविंग लाइसेंस भी इन्हीं दलालों के माध्यम से फर्जी तरीके से बनाया जाता है पीने के पानी के नाम पर हैंड पंप वह भी बंद कार्यालय परिसर में दो जेंट्स बाथरूम एवं दो लेडिस बाथरूम भी है लेकिन देखरेख ना होने के कारण लेडीस बाथरूम में फाइलों का पुलिंदा पड़ा है फर्जी तरीके से अवैध पैसों का लेनदेन ऑफिस के पिछले दरवाजे खिड़की से होता है गंदगी की भरमार बिखरे हुए कागज एवं धूल पतवार से हमेशा युक्त रहता है जौनपुर आरटीओ कार्यालय का बोर्ड वाराणसी आरटीओ कार्यालय पर लिखा होना लिखा होना साफ संकेत है नाम गलत है तो काम भी गलत है मगर प्रशासन का ध्यान इस ओर ध्यान देने की जरूरत है l जिससे जनता को अपने नियमित समय से बिना किसी परेशानी के समस्या का समाधान पा सके प्रशासन द्वारा 3 साल पहले सीसी फुटेज लगाया गया था जोकि दलालों को रोकने के लिए कार्य करता थाl इस कैमरे के माध्यम से जो भी व्यक्ति कैमरे के सामने बार बार आएगा उसके ऊपर दलाली करने का आरोप लगाकर मुकदमा किया ऐसा प्रशासन ने आदेश देकर लगवाया गया था जाएगा देखरेख के अभाव में बंद पड़ा हुआ है 3 साल बीत जाने के बाद भी एक भी दलाल पर कार्रवाई नहीं की गईl