विवाद में जमकर खूनी संघर्ष,7 लोग घायल

बरेली। शुक्रवार को कोतवाली के सराय खाम में किसी बात के लेकर हुए विवाद में जमकर खूनी संघर्ष और पथराव हुआ, जिससे 7 लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के मुताबकि एक समुदाय के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। इसमें सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो को निजी अस्पताल में रेफर कराया गया। पुलिस छह लोगों को उठा लाई। एक पक्ष की रिपोर्ट कर ली है, दूसरा भी तहरीर दे गया है। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि सराय में पथराव हो रहा है। कोतवाल गीतेश कपिल पहुंचे। पुलिस को देख झगड़ रहे लोग भाग खड़े हुए। एक पक्ष के जुनैद, सुहेल, मुनीरजहां, शोएब, नाजिमा, जाफरीन तो दूसरे का सैफ घायल हो गए। जिला अस्पताल से जुनैद और मुनीरजहां को रेफर किया गया। जुनैद के भाई फैसल ने रिपोर्ट कराई कि छोटे भाई शानू को रोककर अयाज और फैसल गालियां देने लगे। विरोध किया तो धमकाकर चले गए। थोड़ी देर बाद आजाद कबाड़ी, जहीन, निजाम, सैफ ने लोहे की रॉड, सरिया, तलवार से हमला कर शानू, जुनैद व मां मुनीर जहां को घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के सैफ ने तहरीर दी कि वह अपनी पतंग मांझा की दुकान पर था। शानू रंगदारी मांगने आ गया। मना करने पर और लोगों को लाकर हमला कर दिया। बस्ती में चर्चा थी कि दीवार पर लघुशंका को लेकर विवाद शुरू हुआ। किसी ने इसे दो मसलकों का विवाद बताया पर जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी तनातनी है और एकदूसरे को नीचा दिखाने के लिए झगड़ते है।