योगी सरकार में बेटियां नही है सुरक्षित

लखनऊ। पैसे वालो के आगे गरीब महिला परिवार हुआ मजबूर लगा रहा अधिकारियों के यहाँ चक्कर. दंबगो द्वारा बराबर दी जा रही परिवार को जान से मारने की धमकी। योगी सरकार कीे कानपुर के नौबस्ता पुलिस उड़ा रही खुले आम धज्जिया।जहां एक और योगी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ बेटियां असुरक्षित दिखाई दे रही हैं ताजा मामला कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंस पुर चौकी के पास आवास विकास हंसपुरम कालोनी में किराये पर रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी का है जहाँ एक दंबग पैसे वाले की दंबगई द्वारा एक गरीब परिवार दहशत मे है पहले तो दंबगो द्वारा पीड़ित परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए घर मे घुसकर पूरे परिवार को बुरी तरह से दबंगो ने घर पर घुसकर मारा पीटा दबंगो का कहना है कि वे प्रशासन से नही डरते प्रशासन उनकी जेब मे है जब पीड़ित परिवार ने इसकी सिकायत डायल 100 पे की तो मौके पे पुलिस आयी तो सारे दंबग वहाँ से भाग निकले तभी पीडित की तरफ से नौबस्ता थाने मे तहरीर दी गई लेकिन पैसे वालो के आगे पुलिस बनी मुर्गदर्शक .सोचने की बात यह है योगी सरकार जहाँ महिलाओं को सुरक्षा के लिए एंन्टीरोमियो वा कई सुरक्षा के नियम की नौबस्ता पुलिस उड़ा रही धज्जियां .दबंगो ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के घर मे घुस कर महिला वा उसकी बेटी को लात घुसो से मारा पीटा.और परिवार जनो को फर्जी मुकदमे लगाने के लिए धमकी देकर चले गए।


पीड़िता का नम्बर. 9519041195