बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी : योगी 



 

लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिना भेदभाव गांव-गरीब और समाज के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्रतिबद्ध होकर कार्य करना होगा। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्तर के चिकित्सालय में डाॅक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए। मरीजों के लिए दवाओं की उपलब्धता का भी नियमित तौर पर सत्यापन किया जाए। योगी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय का राउण्ड लें तथा उपचार की व्यवस्था को परखें। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक दिन अपने जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आकस्मिक चेकिंग करें और इनकी स्थिति को मौके पर परखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

 प्रदेश की 23 करोड़ जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक दिन जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक केन्द्रों की आकस्मिक चेंकिंग के लिए निर्देशित किया। वहीं, कहा कि आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों के कार्ड वितरण का कार्य अभियान चलाकर पूरा किया जाए। वह राजधानी स्थित लोकभवन में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे।