भारी मशीनों का प्रयोग कर अधिक गहराई तक हो रहा था खनन
जनपद फतेहपुर में खनन व परिवहन कार्य प्रतिबंधित

लखनऊ। जनपद फतेहपुर के स्वीकृत मौरम की खदानों में मानक के विपरीत भारी मशीनों का प्रयोग कर अधिक गहराई में खनन करने के कारण खनन पट्टे की जांच की कार्यवाही पूरी होने तक समस्त खनन क्षेत्रों में खनन व परिवहन कार्य प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डा0 रोशन जैकब ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद फतेहपुर में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर निदेशालय स्तर से करायी गयी जांच में पाया गया कि पट्टा विलेख में उल्लिखित दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। डा0 रोशन जैकब ने बताया कि जिलाधिकारी फतेहपुर को निर्देश दिये गये हैं कि जनपद के समस्त खनन क्षेत्रों से उत्खनित मौरम की मात्रा का आंकलन 30 जून, 2019 तक कराकर पट्टाधारकों द्वारा निर्गत परिवहन परमिट ई0एम0एम0-11 से मिलान करके अतिरिक्त मात्रा को पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में उल्लिखित वार्षिक मात्रा में से कम किया जाये। साथ ही कार्यवाही पूर्ण कराकर विस्तृत रिपोर्ट निदेशालय में भेजना सुनिश्चित करें।