कृषक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने शनिवार को बताया कि ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों में 16 जून से अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए कृषक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 16 जून से अतिरिक्त स्लीपर (शयनयान) कोच लगाएगा। अतिरिक्त कोचों के लगने से गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 15008 कृषक एक्सप्रेस में 16 से 17 जून को लखनऊ जंक्शन से, 15007 कृषक एक्सप्रेस में 17 से 18 जून को वाराणसी से, 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस में 16 जून को लखनऊ जंक्शन से, 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 17 जून को छपरा से, 15043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस में 16 व 17 जून को लखनऊ जंक्शन से और 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 17 व 18 जून को काठगोदाम से एक-एक स्लीपर बोगी लगाई जाएगी। इसके अलावा 12583 एसी डबल डेकर में 16 जून को लखनऊ जंक्शन से एवं 17 जून को आनंद विहार से एसी चेयरकार की अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी। इन ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच के लगने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।