लखनऊ में हेलमेट की बिक्री बढ़ी

लखनऊ,। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि ने लखनऊ में दो पहिया वाहनों से घूमने वाले लोगों को हेलमेट पहनने का आह्वान किया था। सुबह से ही पुलिस के क्षेत्राधिकारी से लेकर हर जवान तक बिना हेलमेट पहने लोगों को प्रतिबंधित सड़कों पर जाने से रोकने में जुटे रहे। पकड़े गए लोगों का 5०० रुपये प्रति बाईक का चालान भी काटा गया। दोपहर बाद हेलमेट की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ी देखी गई और नौजवान हेलमेट खरीदने के लिए परेशान दिखे। प्रतिबंधित सड़कों पर सोमवार की सुबह से ही पुलिसकर्मी डटे रहे और चेकिग अभियान चलाया। सुबह से शाम तक में जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट के इन मार्गो से गुजरा, उसका चालान किया गया। पूरी सख्ती के साथ पुलिस विभाग ने आदेश का पालन किया और एक—एक दो पहिया वाहनों पर नजर रखी गई। हजरतगंज चौराहे पर पहुंचे कलानिधि ने पकड़े गए दो लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और उनको तत्काल हेलमेट पहनने को कहा। इसी तरह एक व्यक्ति को पकड़ने के बाद उन्होंने खुद हेलमेट मंगवाकर पहनाया। वहीं बाजार में अच्छी किस्म के हेलमेट के रेट भी 5०० से एक हजार रुपये तक पहुंच गए।
इस अभियान को धार देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि खुद भी शहर में निकले और प्रतिबंधित जगहों पर पहुंचे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि ने एक महत्वपूर्ण फैसले में हनुमान सेतु मंदिर मार्ग, अहिमामऊ से अर्जुनगंज तक, बालू अड्डा से चिड़ियाघर तक, जियामऊ कट से डीजीपी ऑफिस तक, रॉयल होटल चौराहे से हजरतगंज तक, मेफ़ेयर से हजरतगंज चौराहा तक, नवल किशोर रोड से हजरतगंज तक, करियप्पा मार्ग से लालबत्ती चौराहा तक, गोल्फ चौराहे से हज़रतगंज तक, बंदरियाबाग चौराहे से हजरतगंज तक बिना हेलमेट चलने पर प्रतिबंध लगा दिया।