लखनऊ मेट्रो शनिवार से शुरू करेगा ’परफॉर्मेंस एरिना’ प्रोग्राम,

कलाकार दिखाएंगे अपना हुनर 


लखनऊ,। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) शनिवार से 'परफॉर्मेंस एरिना' कार्यक्रम (प्रोग्राम) को एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत शहर के कलाकार राजधानी में अपना हुनर दिखा सकेंगे। एलएमआरसी के जनसम्पर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 'परफॉर्मेंस एरिना' कार्यक्रम के तहत कलाकार हर शनिवार और रविवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत कर सकते हैं। एलएमआरसी अब सप्ताहांत में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स एरिया में प्रदर्शन (परफॉर्म )  करने के लिए शहर के हुनरमंद कलाकारों को आमंत्रित करेगा। उन्होंने बताया कि एलएमआरसी पूर्व में अपने इस खास प्रोग्राम के जरिए शहर के कई कलाकारों को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन करने का मौका दे चुका है। शहर वासियों की ओर से भी लखनऊ मेट्रो की इस मुहिम को काफी सराहा भी गया था। यहां तक कि कई कलाकारों को मेट्रो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और दर्शकों की ओर से व्यक्तिगत ट्यूशन देने का  भी प्रस्ताव मिला था। मेट्रो स्टेशन पर कला का प्रदर्शन करने की इच्छा रखने वाले इन कलाकारों को जगह के लिए कोई रुपये नहीं देना पड़ता। उन्हें कॉनकोर्स एरिया पर परफॉर्म करने के लिए सिर्फ 10 रुपये का एंट्री टोकन लेना होता है। दर्शक भी इस एंट्री टोकन के माध्यम से स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल, लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा यात्री सेवाओं के प्रारम्भ के बाद से न सिर्फ शहर की यातायात व्यवस्था को एक नई धड़कन मिल गई है, बल्कि शहर में कला की संपन्न विरासत की छाया में पनप रहे नए हुनर को अपने जौहर दिखाने का एक शानदार मंच भी मिल गया है। लखनऊ मेट्रो का हजरतगंज मेट्रो स्टेशन शहर के हुनरमंदों के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने का सबसे पसंदीदा स्थान बन चुका है। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर लखनऊ शहर की संस्कृति की झलक 'आर्टवर्क' के माध्यम से सिर्फ दीवारों पर ही नहीं बल्कि यहां के वातावरण में भी मौजूद है। यही बात कला प्रेमियों को आकर्षित कर रही है।