लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जूनियर डॉक्टरों ने घर में घुसकर की मारपीट 

लखनऊ, । हड़ताल पर बैठे डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जूनियर डॉक्टरों ने एक दुकानदार से मारपीट की। मामूली सी बात पर भड़के कुछ जूनियर डॉक्टर गुंडागर्दी पर उतर आए। उन्होंने एक दुकान में घुसकर तोड़फोड और मारपीट की। रेजिडेंट्स की मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें दुकान में तकरीबन 4० मेडिकोज अंदर आते हुए दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। मेडिकोज ने दुकान के मालिक रंजीत यादव समेत वहां मौजूद कई लोगों की पिटाई की। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज दिखाकर लोहिया संस्थान के निदेशक से रेजिडेंट्स की पहचान करवाने में जुटी है।
मामला लोहिया अस्पताल के सामने स्थित एक जनरल स्टोर का है। सोमवार दोपहर कोलकाता की घटना को लेकर रेजिडेंट और एमबीबीएस छात्र धरने पर बैठे हुए थे। यह सभी रेजिडेंट डॉक्टर सिर पर पट्टी बांधकर विरोध जता रहे थे। इन्हीं में से कुछ रेजिडेंट उठकर सामने एक जनरल स्टोर पर डियोड्रेंट खरीदने गए। वहीं स्प्रे की बॉटल को खोले जाने से टोकने पर रेजिडेंट्स को गुस्सा आ गया। वह वहां से चले गए इसके बाद कई जूनियर डॉक्टरों के साथ वापस आए और मारपीट करने लगे। यहां तक कि उन्होंने दुकानदार के घर में घुसकर घरवालों के साथ भी मारपीट की।
लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के.त्रिपाठी ने कहा कि जूनियर चिकित्सकों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।