मंत्री से मिले शिक्षक संघों के पदाधिकारी, जल्द समस्या दूर करने की मांग
शत-प्रतिशत छात्रों कराएं नामांकन

लखनऊ,। प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल से शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधि मिले। इस दौरान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया और उसे जल्द पूरा करने की मांग की।  इन शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने अंतर जनपदीय स्थानांतरण में पुरुष शिक्षकों को पांच वर्ष की सेवा की बाध्यता में शिथिलता प्रदान करने, पूर्व की भांति शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षकों की भांति 65 वर्ष की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति हेतु आदेश जारी किए जाने, बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत मृत शिक्षक/शिक्षिकाओं के आश्रितों को राज्य कर्मचारियों की भांति 10 वर्ष तक पारिवारिक पेंशन प्रदान किये जाने आदि विभिन्न मांगों को मंत्री के समक्ष रखा।

अनुपमा जायसवाल ने सभी मांगों को सुना एवं आश्वस्त किया कि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के हित में सभी समुचित मांगों पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर शिक्षा सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में सभी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघों से जुड़े सभी नेता स्कूल में पढ़ाते हुए सेल्फी लें और उसे अन्य शिक्षकों तक पहुंचाएं, इससे शिक्षक अपने नेता से प्रेरित होंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षक संगठनों से अपील किया कि आगामी 'स्कूल चलो अभियान' का सफल क्रियान्वयन एवं जन सहयोग से शत-प्रतिशत छात्र नामांकन करायें। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ पठन-पाठन की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, बच्चों का स्कूलों में ठहराव व नियमित उपस्थिति, साफ-सफाई, छात्रों को दी जाने वाली सामग्री का पारदर्शिता एवं समय से वितरण तथा विद्यालयों में आदर्श शिक्षा का आकर्षक वातावरण सृजित करने में सहयोग दें।