रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए समय सारिणी जारी

लखनऊ । राज्य निर्वाचन आयुक्त, उप्र मनोज कुमार ने नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के रिक्त सदस्य के स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन हेतु जारी समय सारिणी के अनुसार कराए जाने के निर्देश दिये है उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति का अंतिम दिनांक व समय 26 जून, 2०19 पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 27 जून, 2०19 पूर्वाहन 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, अभ्यर्थन वापसी का दिनांक व समय 29 जून, 2०19 पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 3० जून, 2०19 पूर्वाहन 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 13 जुलाई, 2०19 प्रात: ०7 बजे से सायं ०5 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक व समय 15 जुलाई, 2०19 को प्रात: ०8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त  कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) तथा उनके द्बारा पदाभिहित किये गये सम्बन्धित स्थान/पद के रिटîनग अधिकारी तथा सहायक रिटîनग अधिकारी उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार कराएंगे। सार्वजनिक जानकारी हेतु अपने कार्यालय तथा सम्बन्धित नगरीय निकायों के मुख्यालय के सूचना पट्ट पर भी सार्वजनिक सूचना की एक प्रति चिपकवा कर प्रदर्शित कराएंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अभ्यर्थन वापस लेने, प्रतीक आवंटन एवं मतगणना की कार्यवाही सम्बन्धित रिटîनग अधिकारियों/सहायक रिटîनग अधिकारियों द्बारा जिला मुख्यालक के नगरीय निकायों की जिला मुख्यालय पर तथा शेष नगरीय निकायों की सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर अथवा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) द्बारा निर्धारित स्थान पर की जायेगी।
श्री कुमार ने बताया कि यह उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश नगर पालिका (सदस्यों पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली, 2०1० के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। समय सारिणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सभी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद महोबा नगर पालिका परिषद्, चरखारी के वार्ड सं.- 2 में सदस्य पद, जनपद शाहजहाँपुर नगर पालिका परिषद्, शाहजहाँपुर के वार्ड सं.- 6 में सदस्य पद, जनपद सुल्तानपुर नगर पंचायत, कोइरीपुर के वार्ड सं.- 3 एवं नगर पालिका परिषद् सुल्तानपुर के वार्ड सं.-11 में सदस्य पद, जनपद अयोध्या नगर पालिका परिषद्, रुदौली के वार्ड सं - 3 में सदस्य पद, जनपद उन्नाव नगर पंचायत, मौरावां के वार्ड सं -12 में में सदस्य पद, जनपद बागपत नगर पालिका परिषद्, बागपत के वार्ड सं.- 7 में सदस्य पद, जनपद भदोही नगर पलिका परिषद्, भदोही के वार्ड सं.-2० में सदस्य पद, जनपद अम्बेडकर नगर नगर पालिका परिषद्, जलालपुर के वार्ड सं.- 7 में सदस्य पद, जनपद झाँसी नगर पालिका परिषद्, बरूआसागर के वार्ड सं.- 7 में सदस्य पद, जनपद श्रावस्ती नगर पालिका परिषद्, भिनगा के वार्ड सं.- 1 में सदस्य पद, जनपद मीरजापुर नगर पंचायत, कछवां के वार्ड सं.- 2 में सदस्य पद, जनपद बलिया नगर पंचायत, सहतवार के वार्ड सं.- 9 में सदस्य पद एवं जनपद कानपुर देहात नगर पंचायत, अमरौधा के वार्ड सं.- 3 में सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन कराया जायेगा।