उन्नाव की नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के रिक्त अध्यक्ष पद पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी
लखनऊ । उप्र राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार ने जनपद उन्नाव की नगर पंचायत, गंजमुरादाबाद के रिक्त अध्यक्ष पद (यदि  न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) पर उप निर्वाचन हेतु जारी समय सारिणी के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिये हैं। श्री कुमार बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति का अंतिम दिनांक व समय 26 जून, 2019 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 27 जून, 2019 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नाम वापसी का दिनांक व समय 29 जून, 2019 पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 30 जून, 2019 पूर्वाह्न 11ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक) मतदान का दिनांक व समय 13 जुलाई, 2019 प्रातः 07ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक एवं मतगणना का दिनांक व समय 15 जुलाई, 2019 प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

 राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) तथा उनके द्वारा पदाभिहित किये गये सम्बन्धित स्थान/पद के रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार कराएंगे। सार्वजनिक जानकारी हेतु अपने कार्यालय तथा सम्बन्धित नगरीय निकायों के मुख्यालय के सूचना पट्ट पर भी सार्वजनिक सूचना की एक प्रति चिपकवा कर प्रदर्शित कराएंगे। 

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अभ्यर्थन वापस लेने, प्रतीक आवंटन एवं मतगणना की कार्यवाही सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय के नगरीय निकायों की जिला मुख्यालय पर तथा शेष नगरीय निकायों की सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर अथवा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय)द्वारा निर्धारित स्थान पर की जायेगी। 

श्री कुमार ने बताया कि यह उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश नगर पालिका (सदस्यों पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली, 2010 के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। समय सारिणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सभी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी।